संभल: अराजक तत्व ने धार्मिक ग्रंथ में लगाई आग, अफवाह से बाजार बंद हुए !

Resource (AAjTak - 28 April)मिली जानकारी के अनुसार दोपहर करीब 3. 30 बजे किसी अराजकतत्व ने पहुँचकर धार्मिक स्थल में अलमारी में रखी धार्मिक ग्रंथ में आग लगा दी। जिसके बाद आधे से ज्यादा धार्मिक ग्रंथ का हिस्सा जल गया। धार्मिक स्थल के निकट बर्तन की दुकान पर रहने वाले एक मजदूर ने धार्मिक स्थल के अंदर आग जलते देखी तो लोगों को सूचना दी।
जिसके बाद शहर के लोग धार्मिक स्थल में पहुँचे तो धार्मिक ग्रंथ आधे से ज्यादा जल चुकी थी। धार्मिक स्थल के केयरटेकर ने स्थानीय लोगों के साथ पहुँचकर अज्ञात युवक के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। शहर में अफवाह के बाद मामला गर्म हुआ तो एसपी रवि शंकर छवि, एसडीएम रशीद अली भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे। दुकानदारों को समझा बुझाकर संभल बाजार खुलवाया और शांति बनाये रखने की अपील की

Powered by Blogger.