डा. शफीकुर्रहमान बर्क को टिकट मिलने से पार्टी से सख्त नाराज़ सपा नेता इक़बाल महमूद

Iqbal Mehmood Sambhal


शहर विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री इकबाल महमूद ने खुलकर कहा है कि पार्टी हाईकमान ने यह टिकट जनभावनाओं के अनुरूप नहीं दिया है। टिकट उसे दिया गया है जो पार्टी में ही नहीं है।वह पहले अपने कार्यकर्ताओं, समर्थकों व अन्य पार्टी नेताओं से विचारविमर्श करेंगे, तभी चुनाव लड़ाने या नहीं लड़ाने का फैसला करेंगे।

कुल मिलाकर संभल के चुनावी इतिहास में कई बार ऐसा मौका आया, जब डा. बर्क और इकबाल महमूद दोनों आमने-सामने आए। अब एक बार फिर चुनाव महा संग्राम शुरू हो गया है। इकबाल महमूद के पुरजोर विरोध के बावजूद सपा ने एक बार फिर डा. बर्क को टिकट दे दिया है तो इकबाल महमूद के स्वर तीखे हो गए हैं। 

इसके साथ ही समाजवादी पार्टी में अंतर्विरोध का खतरा प्रबल हो गया है !वह कहते हैं कि जिले के अधिकांश सभी विधायकों सहित कई नेताओं ने डा. बर्क को टिकट देने पर ऐतराज जताया था, लेकिन इसके बावजूद उन्हें टिकट दिया है तो पहले सभी विधायकों, संगठन, अपने समर्थकों, कार्यकर्ताओं से राय मशविरा करूंगा, उसके बाद ही चुनाव लड़ाने या नहीं लड़ाने पर फैसला लूंगा।
-इकबाल महमूद, सपा विधायक संभल


Read More



इंशा अल्लाह रिकॉर्ड तोड़ वोटों से जीतूंगा चुनाव : डॉ बर्क़
Powered by Blogger.