70 गाड़ियों में पहुंची आयकर टीम, मीट कारोबारियों के ठिकानों पर बोला धावा !

 

उत्तर प्रदेश के संभल जिले में इनकम टैक्स की टीम ने मीट कारोबारियों के ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की है। सोमवार सुबह चार आयकर विभाग की टीम पहुंच गई। 70 से ज्यादा कारों में सवार होकर 100 से ज्यादा अधिकारी व कर्मचारी इस रेड के लिए पहुंचे। देर रात तक टीमें अंदर दस्तावेजों की छानबीन करने में जुटी हुई थीं। जिले में इसे अब तक की सबसे बड़ी रेड माना जा रहा है।  (Source Amar Ujala)

Income Tax raids on meat traders' premises in Sambhal
मीट कारोबारी के ठिकानों पर पड़ी जिले की सबसे बड़ी रेड - फोटो : अमर उजाला
Powered by Blogger.