आरोप साबित हुए तो शमी जायेंगे १० साल के लिए जेल | BBC (Source)

Mohd Shami
Mohd Shami
After the complaint of his wife against the fast bowler Mohammad Shami of the Indian cricket team, the Kolkata Police has registered a case of domestic violence.

Police say that the 27-year-old player has also been booked under legal streams like murder and intimidation.

At the same time, Shami has not been included in the list of the contracted players of the national team released by the BCCI on March 8.

He dismissed his wife's allegations this week.

In 2012, in the format of every kind of cricket that has played 87 against India, if the case is registered, if it is proven, then it can be sentenced to 10 years or more.

Hasin Jahan live Press Conference


Wife Hussein, where Shami's brother Haseeb Ahmad is also accused!

What are the charges?

Shami's wife Hussein, who had accused her of having an untimely relationship and domestic violence at the beginning of this week.

On Tuesday, Haseen had put Shami's messages on his Facebook account, which was allegedly sent by Shami to women during his four-year marriage.

उनके आरोप थे कि शमी के कई प्रेम संबंध रहे हैं और वह उनका शारीरिक और मानसिक रूप से लगातार शोषण कर रहे हैं.

वहीं, शमी ने इन आरोपों को ख़ारिज करते हुए इन्हें बड़ी साज़िश का हिस्सा बताया है और ख़ुद को बदनाम करने की एक कोशिश क़रार दिया है.

उन्होंने ट्वीट किया, "मेरे निजी जीवन के बारे में जो कुछ भी कहा गया वो पूरी तरह ग़लत है."

हसीन ने शमी के बड़े भाई के ख़िलाफ़ बलात्कार की शिकायत भी की है.


क्रिकेट बोर्ड की स्थिति क्या है?

बीसीसीआई की निगरानी समिति ने कहा है कि आरोपों ने उन्हें मुश्किल स्थिति में डाल दिया है.

समिति के चेयरमैन विनोद राय ने क्रिकेट वेबसाइट ईएसपीएन क्रिकइन्फ़ो से कहा, "आमतौर पर आप भेद करते हैं और कहते हैं कि यह व्यक्तिगत मुद्दा है और अनुबंध पेशेवर मुद्दा है."

"लेकिन कोई भी आसानी से सवाल खड़ा कर सकता है और कह सकता है कि आरोप घृणित हैं और आप उन्हें अभी भी पुरस्कृत कर रहे हैं."

पिछले दो दिन से भारतीय मीडिया में मोहम्मद शमी छाए हुए हैं लेकिन ग़लत वजहों से.

दो दिन पहले उनकी पत्नी हसीन जहां ने सोशल मीडिया पर कुछ स्क्रीनशॉट डाले जिनसे ये अंदाज़ा होता है कि शमी कुछ दूसरी महिलाओं से आपत्तिज़नक बातचीत कर रहे हैं.

इन स्क्रीनशॉट में वॉट्सऐप पर की गई बातचीत थी, जो बेहद निजी थीं. इसके अगले दिन उनकी पत्नी मीडिया में आ गईं, वो भी और ज़्यादा गंभीर आरोपों के साथ.


हसीन ने मीडिया से कहा, ''जो कुछ मैंने पोस्ट किया है, वो पूरी कहानी का हिस्सा भर है. उनके कई महिलाओं से रिश्ते हैं. परिवार में सभी मुझे टॉर्चर करते हैं. ये टॉर्चर सवेरे दो-तीन बजे तक चलता था. वो मुझे मारना भी चाहते थे.''

अपनी सफ़ाई में शमी ने कहा कि ये सब साज़िश है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, ''ये हमारी निजी ज़िंदगी के बारे में जितनी भी ख़बरें चल रही हैं, ये सब सरासर झूठ हैं. ये कोई बहुत बड़ी साज़िश है. मुझे बदनाम करने और मेरा खेल ख़राब करने कोशिश है.''

जब शमी की पत्नी टीवी चैनलों पर आरोप लगाती दिख रही थीं और शमी अपनी सफ़ाई पेश कर रहे थे, तब तक ये एक निजी मामला था लेकिन कुछ ही देर में इस कहानी ने एक और मोड़ ले लिया.


सुप्रीम कोर्ट की तरफ़ से नियुक्त भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के लिए कमेटी ऑफ़ एडमिनिस्ट्रेटर्स (CoA) ने इत्तफ़ाक़ से बुधवार को ही अक्टूबर, 2017 से सितंबर, 2018 की अवधि के लिए खिलाड़ियों के सालाना अनुबंध घोषित किए.

लेकिन सभी को हैरत में डालते हुए इस पूरी लिस्ट में मोहम्मद शमी का नाम नहीं है. इस सूची में कुल 26 खिलाड़ी हैं लेकिन शमी नहीं हैं. इनमें से ए+ में पांच, ए-बी और सी श्रेणी में सात-सात खिलाड़ी शामिल हैं.

ज़ाहिर है जब ये ख़बर आई तो मीडिया ने लिस्ट से शमी का नाम ग़ायब होने और उनकी पत्नी की तरफ़ से लगाए गए गंभीर आरोपों को जोड़कर ख़बरें चलाना शुरू कर दिया. भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने तब तक इस बारे में कुछ नहीं कहा था.

लेकिन बीबीसी से बातचीत में गुरुवार को इस बात की पुष्टि भी हो गई कि इन दोनों घटनाओं का आपस में वाक़ई लेना-देना है.

भारत का इंकार, पाक क्रिकेट टूर्नामेंट खटाई में

18 साल से जीतने वालों को तमिलनाडु की लड़कियों ने हरा दिया

बोर्ड के एक अधिकारी से जब ये पूछा गया कि क्या मोहम्मद शमी को टीम से बाहर कर दिया गया है, तो उन्होंने नाम न छापने की शर्त पर बीबीसी को बताया, ''मोहम्मद शमी को टीम के बाहर नहीं किया गया है. वो सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट वाले खिलाड़ी हैं लेकिन उनका नाम अभी रोका गया है.''

क्या ये नाम रोकने की वजह शमी और उनकी पत्नी के बीच विवाद है, उन्होंने कहा, ''हां.'' लेकिन क्या मैदान में प्रदर्शन और निजी जीवन के विवादों का आपस में कोई लेना-देना है, ''जैसा कि मैंने कहा कि वो सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट हासिल खिलाड़ी हैं और उनका नाम सिर्फ़ रोका गया है. और ऐसा हालिया घटना की वजह से किया गया है.''


 'बीसीसीआई आगे करेगा फ़ैसला'

मोहम्मद शमी का भविष्य क्या है, उन्होंने कहा, ''हम देख रहे हैं कि आगे क्या होता है. अगर सब ठीक होता है तो उनका नाम भी लिस्ट में शामिल कर दिया जाएगा.''

लेकिन क्या क्रिकेट बोर्ड ने शमी के ख़िलाफ़ कोई जांच बैठाई है, उन्होंने कहा, ''इस मामले में बोर्ड कोई जांच नहीं करा सकता. ये एक पारिवारिक मामला है और पति-पत्नी के बीच है इसलिए हम इस मामले पर निगाह रखे हुए हैं.''


लेकिन जब बोर्ड ख़ुद कोई जांच ही नहीं करा रहा तो इस फ़ैसले पर कब और कैसे पहुंचा जाएगा कि शमी पर लगे आरोप सही या ग़लत हैं, बोर्ड के अधिकारी ने कहा, ''जब ये साफ़ हो जाएगा कि उन पर लगे आरोप सही नहीं हैं तो उनका नाम क्लीयर कर दिया जाएगा.''

पत्नी की तरफ़ से आरोप लगाए जाने से पहले ये उम्मीद की जा रही थी कि शमी को ग्रेड ए या बी कॉन्ट्रैक्ट मिलेगा. अगर ऐसा होता तो वो पांच या तीन करोड़ रुपए के साथ रीटेनर होते.

वेबसाइट क्रिकइंफ़ो के मुताबिक सीओए के चेयरमैन विनोद राय के मुताबिक लिस्ट में शमी का नाम शामिल करने को लेकर बोर्ड ख़ुद फंसा हुआ महसूस कर रहा था.

उन्होंने कहा, ''आम तौर पर आप इसे अलग तरह से देखते और कहते कि ये एक व्यक्तिगत मुद्दा है और अनुबंध प्रोफ़ेशनल मामला है. लेकिन दूसरी तरफ़ आसानी से ये भी कहा जा सकता है कि आरोप काफ़ी गंभीर हैं और फिर भी उन्हें रिवार्ड किया जा रहा है.''

मोहम्मद शमी का इस तरह विवादों में फंसना और इस विवाद का उनके खेल पर असर पड़ना वाक़ई दुर्भाग्यपूर्ण है क्योंकि वो भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह से सजी भारतीय पेस बैटरी का अहम हिस्सा बन गए थे.

हाल में दक्षिण अफ़्रीका में खेले गए टेस्ट मैच में उनका प्रदर्शन शानदार रहा था. वो अब तक खेले गए कुल 30 टेस्ट मैच में 110 विकेट ले चुके हैं और औसत 28.90 का है.

कुछ लोग इसे शमी के साथ अन्याय मान रहे हैं लेकिन कुछ बीसीसीआई की मजबूरी समझ रहे हैं.

वरिष्ठ खेल पत्रकार धर्मेंद्र पंत ने बीबीसी से कहा कि एक तरफ़ शमी की पत्नी गंभीर आरोप लगा रही हैं और शिकायत कर रही हैं, अगर उसी रोज़ बोर्ड उनके नाम का ऐलान करता तो इससे काफ़ी बवाल मच सकता है.

Pant said, "In the past, when such complaints have come against other players, they have also suffered a loss. The BCCI has adopted the strategy of Weights and Watch. If everything goes well then Shami will be given a contract of 5 crores. "

But should both of these things not be kept aside, they said, "When you are playing from the country, then your behavior should be correct. There is a Code of Conduct, not just in the field but also outside. "

But it is now proven where Shami is guilty, Pant said, "That's right. That's why his name has not been removed, but rather 'washed'. If they were given contracts on Wednesday, then questions should arise on BCCI. "
Powered by Blogger.