Guru Sweets Sambhal : आखिर क्या है खास ?


Guru Sweets Shop


कुछ लोग मीठे के इतने शौक़ीन होते हैं कि वो सुबह, शाम दोपहर और रात हर वक़्त मीठा खा सकते हैं. अगर आप उन लोगों में से हैं, तो फिर संभल की ये गुरु स्वीट्स आपका इंतज़ार कर रही हैं. यहां की मिठाइयां टेस्ट और क्वालिटी दोनों के लिहाज़ से बहुत लाजवाब हैं.

अगर आप को कम चीनी वाली मिठाई चाहिए, तो गुरु स्वीट्स सबसे सही जगह है. यहां के लड्डू, देसी घी की मिठाई, पिस्ता से बनी मिठाई, सोन पापड़ी, बालूशाही, पचरंगी मिठाईयां, रस मलाई, ड्राई फ्रूट लड्डू, केक बर्फी, लस्सी, काजू नमकीन, गुलाब जामुन, समोसे, पेड़े, मलाई लड्डू, खोया मिठाई और काजू की बर्फ़ी सबसे ख़ास मिठाईयाँ हैं.

मेघा तिवारी और अज़ीम खान ने फेसबुक पर गुरु स्वीट्स के लिए अपने रिव्यु भी दिए हैं जो की इस प्रकार हैं


Megha Tiwari 
"Quality is the thing that have made them such a successful brand not only in the town as well as outside also..Serving for more than 60 years."
Azeem Khan Mak 
"Its ok. So so bus. Its not a family restorent but its time pass place."

मगर हम तो आप से यही कहेंगे की जब भी संभल जाएँ एक बार गुरु स्वीट्स की मिठाईयों का ज़ायका ज़रूर चखें !


Powered by Blogger.