AMU: कुरान की आयतों की तिलावत से यूनिवर्सिटी तराना तक धूमधाम से मना सर सैयद डे, विद्यार्थियों ने खूब ली सेल्फी
एएमयू के गुलिस्तान-ए-सैयद सर सैयद डे कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सुबह 10:45 बजे सर सैयद डे का आगाज कुरान की आयतों की तिलावत से हुआ। यूनिवर्सिटी तराना से कार्यक्रम संपन्न हो गया।

एएमयू में सर सैयद डे पर मंचासीन अतिथिगण व वीसी प्रो नईमा खातून - फोटो : वीडियो ग्रैब