AMU: कुरान की आयतों की तिलावत से यूनिवर्सिटी तराना तक धूमधाम से मना सर सैयद डे, विद्यार्थियों ने खूब ली सेल्फी

 

एएमयू के गुलिस्तान-ए-सैयद सर सैयद डे कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सुबह 10:45 बजे सर सैयद डे का आगाज कुरान की आयतों की तिलावत से हुआ। यूनिवर्सिटी तराना से कार्यक्रम संपन्न हो गया। 

Sir Syed Day celebrations at AMU
एएमयू में सर सैयद डे पर मंचासीन अतिथिगण व वीसी प्रो नईमा खातून - फोटो : वीडियो ग्रैब

विस्तार

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) के संस्थापक सर सैयद की 208वीं जयंती को सर सैयद डे के रूप में मनाया गया। इसमें बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति अब्दुल शाहिद ने कहा कि अज्ञानता और अशिक्षा गरीबी की जननी है, शिक्षा ही इसका समाधान है। उन्होंने कहा कि सर सैयद ने जो इल्म की रोशनी दिखाई वह हमेशा राह दिखाती रहेगी, हमारा मार्गदर्शन करेगी, हमारे विचारों को प्रेरित करेगी। छात्र-छात्राओं ने जमकर सेल्फी लेकर पल को यादगार बनाया।


(Source Amar Ujala)

Blogger द्वारा संचालित.