मुलायम सिंह चाहते थे छोटी बहू अपर्णा यादव को संभल से टिकट


सपा के टिकट को लेकर स्थानीय नेताओं में मचे घमासान के बीच अपर्णा यादव को संभल से उम्मीदवार बनाने को लेकर पार्टी में गहन मंथन हो रहा था। खुद मुलायम सिंह यादव अपने पुराने गढ़ संभल से अपनी (पुत्रवधु) छोटी बहू अपर्णा यादव को लोकसभा चुनाव लड़ाना चाहते थे। मगर पुत्र अखिलेश यादव ने पिता की बात एक कान से सुनकर दूसरे कान से अनसुनी कर दी ! समाजवादी पार्टी की नई लिस्ट (चौथी) अखिलेश यादव और मुलायम सिंह यादव के गले की फांस बन सकती है। इस लिस्ट में चार नाम हैं, लेकिन मुलायम की बहू अपर्णा यादव गायब हैं। चर्चा है कि अपर्णा संभल से चुनाव लड़ना चाहती हैं, लेकिन उन्हें दरकिनार कर शफीकुर रहमान बर्क को टिकट दे दिया गया। कथित रूप से अपर्णा ने टिकट के लिए अपने ससुर (मुलायम) से सिफारिश भी की थी, लेकिन पार्टी अध्यक्ष (अखिलेश) ने उन्हें टिकट नहीं दिया।
इस लिस्ट में गोंडा लोकसभा से विनोद कुमार उर्फ पंडित सिंह, राम सागर रावत को बाराबंकी, तबस्सुम हसन को कैराना और शफीकुर रहमान बर्क को संभल लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाया है। इस लिस्ट की खास बात यह है कि संभल सीट से अपर्णा यादव टिकट मांग रही थीं लेकिन उनकी  जगह अखिलेश ने पुराने, कर्मठ, जुझारू, तुर्क बिरादरी से आने वाले पूर्व सांसद डॉ शफीकुर रहमान बर्क पर भरोसा जताया। माना जा रहा है की अपर्णा यादव को टिकट न देने के बाद बढ़ सकती हैं परिवार में और दूरियां !और टिकट संभल दीपा सराय के पुराने, कर्मठ, जुझारू, तुर्क बिरादरी से आने वाले पूर्व सांसद डॉ शफीकुर रहमान बर्क को दे दिया गया !

अपर्णा यादव को नहीं, संभल से पूर्व सांसद डॉ. शफीकुर रहमान बर्क को समाजवादी पार्टी का टिकट हुआ फाइनल
Powered by Blogger.