प्रशासन ने दी सफाई, ईवीएम से नहीं हुई कोई छेड़छाड़, खिड़की से घुस गया था “तोता”

संभल: जनपद के बहजोई जिला मुख्यालय पर उस समय हंगामा खड़ा हो गया, जब सपा उम्मीदवार डॉ शफिकुर्रह्मान बर्क और उनके समर्थकों ने ईवीएम से छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। क्यूंकि जिस स्ट्रांग रूम में ईवीएम रखीं गयीं थी उसका दरवाजा सील लगने के बाद भी टूटा हुआ था। जिस पर स्थानीय अधिकारीयों ने जो जवाब दिया है। काफी हास्यास्पद है। अधिकारीयों के मुताबिक तोता स्ट्रांग रूम में घुस गया था, जिसे बाहर निकालने के लिए सुरक्षा कर्मियों ने थोडा सा दरवाजा ऐसा किया था। अब सब शांत है।
Shafiqur Rahman Barq
यहां बता दें कि संभल में तीसरे चरण में 23 अप्रैल को मतदान सम्पन्न हुआ था। अब सभी ईवीएम स्ट्रांग रूम में सीज हैं। लेकिन डॉ बर्क और सपा जिला अध्यक्ष फिरोज खां ने ये कहकर हंगामा शुरू कर दिया कि स्ट्रांग रूम के सीसीटीवी बंद कर ईवीएम से छेड़छाड़ की गयी है।
Powered by Blogger.