संभल से बर्क़ की होगी ऐतिहासिक जीत : मायावती

Mayawati in Sambhal Rally
Mayawati in Rampur Rally
बसपा सुप्रीमो मायावती  ने शनिवार को यूपी के रामपुर में आजम खां के समर्थन में रैली को संबोधित किया।

इससे पहले उन्होंने शुक्रवार को गठबंधन की मैनपुरी में मुलायम के समर्थन में हुई रैली को संबोधित किया था। मायावती ने कहा कि चौकीदारी वाली नई नौटंकी काम नहीं आएगी।

उन्होंने कहा कि रामपुर में भी कई छोटे चौकीदार घूम रहे हैं। बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि बीजेपी और आरएसएस को आजम देंगे मुहतोड़ जवाब। आजम की ऐतिहासिक जीत होगी। वहीं, मुरादाबाद से एसटी हसन और संभल से शफीकुर रहमान बर्क़ की ऐतिहासिक जीत होगी !


मायावती ने कहा कि सरकार ने गन्ना भुगतान नहीं किया। योजनाओं का लाभ नहीं मिला। कांग्रेस की तरह ही भाजपा ने भी विकास नहीं किया। आरक्षण का कोटा आज तक पूरा नहीं हुआ। मायावती ने कहा कि सरकारी कार्य प्राइवेट सेक्टर को दिए जा रहे हैं, धन्नासेठों को लाभ पहुंचाया जा रहा है।


मायावती ने कहा कि अल्पसंख्यक समाज की हालत भी ठीक नहीं है। इस समाज पर जुल्म बढ़ा है। अपर कास्ट में भी यही हाल है। वहीं उन्होंने आगे कहा कि जीएसटी को जल्दबाजी में लागू किया जिससे व्यापारी दुखी हैं। भ्रष्टाचार बढ़ा है और कांग्रेस में बोफोर्स, बीजेपी में रफाल कांड हुए हैं।

कश्मीर के हालात के लिए नेहरू और कांग्रेस ज़िम्मेदार : मायावती
Powered by Blogger.